उत्तराखंड कराटे एकेडमी का ऋषिकेश में हुआ शुभारंभ

उत्तराखंड कराटे एकेडमी का ऋषिकेश में हुआ शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड कराटे एकेडमी का ऋषिकेश में हुआ शुभारंभ




ऋषिकेश, 11 फरवरी (हि.स.)। उर्वशी काम्प्लेक्स में उत्तराखंड कराटे एकेडमी का शुभारंभ मुख्यातिथि क्रीड़ा भारती के प्रदेशाध्यक्ष अरुण कुमार सूद, प्रोफेसर ड़ॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,सूर्य किरण सोसायटी के अध्यक्ष बीएमपीएस रावत, समाजसेवी ड़ॉ राजे नेगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के चेयरमैन अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अब ऋषिकेश में हाई टेक तकनीक वाला कराटे मेट युक्त इंडोर एकेडमी में बच्चो को प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। इस मौके पर 60 खिलाड़ियों को बेल्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्रीड़ा भारती के प्रदेशाध्यक्ष सूद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति से अब प्रतिभावान पदक विजेता खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन राशि हर माह मिलने लगी है। खेलो इंडिया, यूथ गेम्स के द्वारा अब हर क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है।

इस अवसर पर कराटे कोच वरदान वर्मा,सुमित कुमार आकाश उनियाल,चिराग धमीजा,मोहन राणा,लक्ष्मण,सनी श्रेयांस जोशी,कीर्तन भंडारी,अनिकेत अवस्थी,रोहित जोशी,उज्जवल डबराल,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, नरेंद्र नेगी, डीपी रतूड़ी,व्यापार सभा पदाधिकारी नवल कपूर, मनोज नोटियाल, पवन शुक्ला, सुभाष गुप्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story