प्रदेश के भविष्य निर्माण का बजट है : रेखा आर्या
देहरादून, 27 फरवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह प्रदेश के भविष्य निर्माण का बजट है। इस बजट में उत्तराखंड सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, हर व्यक्ति होगा लाभान्वित और सभी वर्गों के इसका लाभ मिलेगा।
मंत्री रेखा आर्या ने बजट पर जारी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार की विभिन्न पहलों, योजनाओं, महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण और पर्यटन सहित अन्य चीजों के बारे में बात की। समावेशी होने के साथ-साथ नवोन्वेषी बजट भी है। इस बजट में जनता का विश्वास है। ये बजट विकसित भारत के सभी नागरिकों को सशक्त करेगा और प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।