उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक
चंपावत,24 फरवरी (हि.स)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को सकुशल कराने के लिए डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
27 फरवरी से 16 मार्च तक चलने वाली उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 को लेकर अभी तक की गयी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने में नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उसे पूरी ईमानदारी से निभायें और किसी भी लापरवाही से बचें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड एवं पीआरडी जवान भी उपलब्ध करा दिये जायेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत मतदान करने, मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि परिषदीय परीक्षा 2024 हेतु जनपद में कुल 76 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, जिसमें हाईस्कूल के लिए 39 तथा इण्टरमीडिएट के लिए 37 परिक्षा केंद्र बनाये गये हैं। हाईस्कूल में कुल 2995 छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें 1520 बालक, 1461 बालिकाएं संस्थागत हैं। इसके अलावा 07 बालक और 07 बालिकाएं व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा देंगे। इसी तरह में इण्टरमीडिएट में 2997 छात्र-छात्राएं है, जिनमें 1125 बालक, 1221 बालिकाएं संस्थागत और 29 बालक और 22 बालिकाएं व्यक्तिगत तौर पर परीक्षा देंगे।
परीक्षा के लिए जिला चम्पावत को 10 सैक्टरों में बांटा गया है और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही सचल दल की तीन टीमें गठित की गयी हैं। जिले के कुल 76 परीक्षा केंद्रों में से 11 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची में डाला गया है। बैठक में सीओ विपिन चन्द पंत, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, खण्ड शिक्षाधिकारी भरत जोशी, भान प्रताप कुशवाह, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।