स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारने वाला फरार वाहन चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारने वाला फरार वाहन चालक गिरफ्तार


स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारने वाला फरार वाहन चालक गिरफ्तार


उत्तरकाशी, 23 अक्टूबर (हि.स.)। गंगोत्री हाइवे पर शनिवार रात्रि को स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारने वाले फरार वाहन चालक को उत्तरकाशी पुलिस ने महज 18 घंटे में देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक एसपी अर्पण यदुवंशी ने सोमवार को पत्रकारों को आरोपित की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार को परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित वाहन चालक शेर सिंह पुत्र गौरचंद (45) निवासी भड़कोट, धौंतरी डुंडा उत्तरकाशी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह स्कूटी को जोरदार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था। डर के मारे उसने अपनी गाड़ी खरवां रोड पर खड़ी कर दी और सुबह वहां से वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून निकल गया था।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह, वरिष्ठ एसआइ अनूप नयाल, दिलमोहन बिष्ट, कोमल रावत, मनीष कवि, सतीश गोदियाल, महिपाल सिंह, रणजीत सिंह, गोविंद सिंह, जयकुमार, दीपक चौहान आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story