उत्तरकाशी: छात्र  संसद में यूसीसी बिल हुआ पास

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी: छात्र  संसद में यूसीसी बिल हुआ पास


उत्तरकाशी, 02 सितंबर (हि.स.)। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सोमवार को आयोजित छात्र संसद में विपक्ष के सांसदों ने सत्ता पक्ष से तीखे सवाल पूछे। इस दौरान यूसीसी बिल भी पास हुआ।

सोमवार को श्री रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महावि‌द्यालय उत्तरकाशी में युवा संसद कार्यक्रम का महा विद्यालय के प्राचार्य प्रो पंकज पंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कार्यक्रम में संसदीय पद्धति के अनरूप ही सबसे पहले प्रश्न काल फिर शून्य काल का अयोजन किया गया। जिसमे विपक्ष के सांसदों में सता पक्ष से तीखे और जन मु‌द्दों पर सवाल पूछे। कार्यक्रम में कुछ मंत्रियों ने शपथ और विदेशी मेहमानों का भी स्वागत किया गया।

सदन में बच्चों ने संसद के जैसे ही यूसूसी पर बिल पास किया। संसद में स्पीकर की ओर से, डोडा, राजौरी आदि में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का उददेश्य छात्र-छात्राओं को संसदीय लोकतांत्रिक मूल्यों व संसदीय परंपराओ की समझ से जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने लोक सभा अध्यक्ष, प्रधान मंत्री, विभिन्न मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष, सांसदों के रुप में अभिनय किरदारों को निभाया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत , विशिष्ट अतिथि प्रताप बिष्ट अन्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्या संग्राली विमला उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में किया गया।जिसकी सोंजिका डॉ .विनीता कोहली एवं राजनीत विज्ञान के डॉ .लोकेश सेमवाल, डॉ पवेंद्र सिंह जयाडा रहे।

इस पर में महा वि‌द्यालय की प्रो.मधु थपलियाल, डॉ.परमार, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. बिष्ट, डॉ.तिवारी, डॉ. ममता ध्यानी, डॉ. आराधना, डॉ.अंजली, डॉ.प्रवीन, डॉ.मधु बहगुणा, डॉ. व्यास, डॉ. परदेव, डॉ.परदीप सिंह, डॉ.नेहा तिवारी, डॉ. नेहा गोस्वामी, डॉ.दिव्या ,डॉ.शिवमराज, डॉ. अंजना, डॉ. सुनीता रावत एवं अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story