तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए शांतिपूर्वक चल रहा मतदान
उत्तरकाशी,19 अप्रैल (हि.स.)। टिहरी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरकाशी जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
उत्तरकाशी जिले में सुबह 9 बजे तक 7.23 प्रतिशत, पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.12 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9.03 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 प्रतिशत मतदान हुआ। समुद्र तल से 3200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री धाम में भी मतदान केन्द्र बनाया गया है। यह उत्तराखंड में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केन्द्र है और यहां पंजीकृत मतदाताओं में अधिकांश साधु-संत हैं।
चुनाव की व्यवस्थाओं की निगरानी और निर्देशन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास, आरओ पुरोला देवानंद शर्मा आरो यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आज तड़के से ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में डेरा डाले हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।