जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के साथ खड़ी है : श्वेता

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के साथ खड़ी है : श्वेता
WhatsApp Channel Join Now
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के साथ खड़ी है : श्वेता


-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने लिया सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्यों का जायज़ा

उत्तरकाशी, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया।

गुरुवार को उन्होंने 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव श्रीमती चौहान ने सुरंग में फंसे मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की जिसमें उन्होंने चार परिजनों को जूते मुहैया कराए और दो परिजनों के फोन रिचार्ज करवाये।

उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस आपदा की घड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रमिकों के साथ है। उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों की हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने परिजनों की समस्याएं पूछीं और उनके अधिकार के लिए नोडल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने राहत बचाव में जुटे अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि दीपावली के दिन 12 नवम्बर से 41 श्रमिक सिलक्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में मलबा गिरने से अंदर फंसे हुए हैं।

इस मौके सुरंग आपदा के जनसंपर्क व व्यवस्थाधिकारी जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, पैनल अधिवक्ता प्रवीण सिंह, परा विधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल,अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story