राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आठ ने किया रक्तदान
उत्तरकाशी, 01 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर मंगलवार को जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान-महादान में भागीदारी के लिए बाजार के मुख्य चौराहों पर रैली निकालकर जागरूक किया गया। साथ ही जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, लेकिन आठ ही रक्तदाता रक्तदान कर पाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत व प्रमुख अधीक्षक डॉ. पीएस पोखरियाल ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। वहीं रैली में रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए शपथ दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।