संगमचट्टी होमस्टे प्रकरण में एसआईटी की टीम जुटी जांच में, घटनास्थल का किया मुआयना
-डीएसपी अनुज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम खंगाल रही अंजलि के मौत का राज
उत्तरकाशी, 04 दिसम्बर (हि.स.)। अमृता उर्फ अंजलि के मौत का राज एसआईटी की चार सदस्यीय विशेष जांच टीम खंगाल रही है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री यदुवंशी के निर्देश पर अभियोग के सफल एवं विधिक अनावरण को लेकर सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और संगमचट्टी के निकट कफलौं होमस्टे में जाकर घटनास्थल एवं होमस्टे के सभी कमरों का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किये। एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सभी पहलुओं का बारीकी से जांचा और घटना से सम्बन्धित गवाहों के बयान अंकित किये।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर संगमचट्टी क्षेत्र के कफलौं के नजदीक स्थित रिजॉर्ट बेसिक होम स्टे में अंजलि का फंदे से लटका शव मिला था। रिसार्ट स्वामी अनिल कुडियाल के घर पर उक्त युवती बच्चों की देखभाल का कार्य करती थी। घटना की सूचना रिसार्ट मालिक ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वीडियो व फोटो ग्राफी कर नाबालिग को नीचे उतारा था।
अंजलि की मौत की वजह क्या है? अभी तक इसका पता नहीं चल पाया। इधर परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे। रविवार को जिला अस्पताल में परिजनों ने हंगामा काटा था।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने परिजनों को भरोसा दिलाया था कि मामले की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी और पूरे मामले का पांच दिनों में खुलासा किया जायेगा। एसपी और क्षेत्र विधायक सुरेश चौहान के भरोसे के बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार कर दिया था।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।