वन्यजीवों के हमलों से परेशान क्षेत्रवासियों ने रेंजर के खिलाफ खोला मोर्चा
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (हि.स.)। वन्यजीवों के लगातार हमलों से परेशान सूपिन क्षेत्र के निवासियों ने रेंजर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रेंजर ने वन्यजीवों के हमले में घायल लोगों की अनदेखी की है। मोरी के ‘गोविंद वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान’ के निवासियों ने बताया कि हाल ही में ओसला गांव में भालू के हमले में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने रेंजर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
प्रतिनिधियों ने कहा कि रेंजर की उदासीनता से क्षेत्र की जनता में नाराजगी बढ़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से रेंजर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की है। ज्ञापन पर क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह रावत, समाजसेवी राजपाल सिंह रावत, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रणदेव सिंह कुंवर समेत कई अन्य के हस्ताक्षर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।