राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावितों को सहायता राशी मुहैया कराई

WhatsApp Channel Join Now
राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावितों को सहायता राशी मुहैया कराई


उत्तरकाशी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के धारा गांव के जंगलों में बुधवार देर सायं बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से 43 भेड़ बकरियां इसकी चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर गुरुवार को मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम ने क्षति का आकलन कर प्रभावितों को जे आर मद से चार - चार हजार प्रति भेड़ बकरियों के हिसाब से सहायता राशी मुहैया कराई है।

ग्रामीणों के अनुसार मोरी ब्लॉक के जखोल, फिताड़ी और धारा गांव के भेड़ पालक फूलू लाल, कृति सिंह

युद्धवीर लाल, ठाकुर सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि अपनी भेड़-बकरियों को लेकर गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के धारा गांव के जंगलों में गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story