मोरी के पंचगाई पट्टी के पूर्ति गांव में आग से तीन आवास जलकर राख, काेई जन हानि नहीं
उत्तरकाशी, 17 फरवरी (हि.स.)। मोरी विकास खंड के पंचगाई पट्टी अंतर्गत पूर्ति गांव में तड़के आवासीय भवन में आग लगने से तीन मकान जल गए। घटना शनिवार सुबह साढ़े चार बजे की है ।
इधर जिला परिचालन केंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान शेरघा द्वार ने दूरभाष पर सूचना दी कि आज 4.45 पूर्वाह्न को पूर्ति गांव में आग से प्यार सिंह पुत्र सैदर सिंह व सुनील सिंह पुत्र सैदर सिंह कुंजी के आवासीय भवनों में आग लग गई, जिससे तीन भवन जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि कोई जन और पशु हानि नहीं हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।