जुमे की नमाज में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

WhatsApp Channel Join Now
जुमे की नमाज में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे


उत्तरकाशी, 25 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ उत्तरकाशी में विभिन्न हिन्दू संगठनों के साथ -साथ मुस्लिम समुदाय में भी भारी आक्रोश है।

शुक्रवार को उत्तरकाशी में अल्पसंख्यक सेवा समिति ने जामा मस्जिद में ज़ुमे कि नमाज के वक़्त सभी लोगों ने हाथ मै काली पट्टी बाँधकर सीमापार से आये आतंकी का विरोध कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए है। भाजपा अल्पसंख्यक के अध्यक्ष हाजी इरशाद कुरैशी ने बताया कि पहलगाम जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के आतंकी हमले से हमारे 27 भारतीयों का नरसंहार किया है। इस कायरना हरकत की घोर निंदा करते हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले का पुर जोर विरोध करते है। उन्होंने कहा पाकिस्तान ने जो हमारे ऊपर आतंकी हमला किया इसका हम भारत सरकार से भी अनुरोध करते है हमारे जितने भी भाई शहीद हुए इन सब का पाकिस्तान से बदला लिया जाये। इस मौके पर वशीम अहमद, फुरकान अहमद, मोहम्मद मुस्ताक, सिब्बू खान ,नासिर खान , साजिद खान , आजम बेग ,अकरम बेग, आस मोहम्मद, आदि मौजूद रहे हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story