उत्तरकाशी : रैथल गांव की महिलाएं ने मुख्यमंत्री को देख बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त...

उत्तरकाशी : रैथल गांव की महिलाएं ने मुख्यमंत्री को देख बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त...
WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी : रैथल गांव की महिलाएं ने मुख्यमंत्री को देख बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त...


उत्तरकाशी : रैथल गांव की महिलाएं ने मुख्यमंत्री को देख बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त...


उत्तरकाशी : रैथल गांव की महिलाएं ने मुख्यमंत्री को देख बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त...


-मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर गांववासियों की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

-उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते समय धामी के नारों से गूंजा भटवाड़ी

उत्तरकाशी, 03 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित जनसभा में जाते वक्त रास्ते में रैथल गांव के पास अचानक अपने काफिले को रोक लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव वासियों की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहा। बुजुर्ग, युवा, माताएं-बहनें, बच्चे हर उम्र के लोग जैसे उनकी एक झलक पाने को लालायित थे।

मुख्यमंत्री ने अपनी गाड़ी से उतरकर सबका अभिवादन किया। बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन किया। माताओं और बहनों में मुख्यमंत्री के प्रति एक अलग ही उत्साह देखने को मिला, जैसे बहनों में अपने भाई से मिलते वक्त होता है। सभी ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया और साथ में एक सेल्फी लेने के लिए बोली भैजी अमारी दगड़ी सेल्फी ल्यिवा त... मुख्यमंत्री धामी ने भी उनकी खुशी का मान रखते हुए सभी के साथ सेल्फी ली।

दरअसल बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार माला राज्यालक्ष्मी शाह के जनसभा को संबोधित करने नैटिन गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचे, वहां से भटवाड़ी में आयोजित जनसभा के लिए रास्ते में स्थानीय बुजुर्गों और महलों से आशीर्वाद लेकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story