चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सात फरवरी तक वायुसेना के प्रशिक्षु पायलट लेंगे प्रशिक्षण
-खराब मौसम के चलते वायुसेना ने दो बार बढ़ाया प्रशिक्षण
उत्तरकाशी, 03 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना ने चिन्यालीसौड हवाई अड्डे पर पुनः चार दिनों तक प्रशिक्षण बढ़ा दिया है। अब 7 फरवरी तक प्रशिक्षु पायलट एन-32 की ट्रेनिंग करेंगे।
शनिवार को प्रशिक्षु पायलट ने भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब बनी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर के ऊपर आसमान में चक्कर लगाये हैं।
उधर चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट का कार्य देख रही निर्माण निगम कंपनी के प्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर ग्वालियर से एयरफोर्स की ए एन 32 का 29 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑपरेशन का कार्यक्रम तय था, खराब मौसम के कारण ऑपरेशन कार्यक्रम को बढ़ाकर 2 फरवरी तक कर दिया गया था, लेकिन खराब मौसम के चलते ऑपरेशन कार्यक्रम को पुनः 4 दिन और बढ़ा दिया गया है जो अब 7 फरवरी तक चलेगा जिसमें प्रशिक्षु पायलट को एन-32 के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
गौरतलब है कि वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन 32 ने शनिवार को भी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर दो बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। भारतीय वायुसेना सूत्रों ने बताया कि यह अभ्यास पायलट ट्रेनिंग का हिस्सा है।
इस अभियान के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के ग्वालियर एयरवेज से आए एयरक्राफ्ट एएन-32 शनिवार को फिर चिन्यालीसौड़ पहुंचा। एएन-32 ने आसमान में कई चक्कर लगाए और हवाई पट्टी पर दो बार लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर किया।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।