उत्तरकाशी : भाजपा की गांव चलो अभियान की चिन्यालीसौंड में हुई जिला कार्यशाला
-9 से 11 फरवरी को भाजपा चलाएगी गांव चलो अभियान : अजय
उत्तरकाशी, 27 जनवरी (हि.स.)। भाजपा पूरी तरह से लोकसभा चुनावी मोड़ में आ गई है। शनिवार को पार्टी ने चिन्यालीसौंड में जिला स्तरीय कार्यशाला का योजना किया। इसमें आगामी 9 से 11 फरवरी को भाजपा गांव चलो अभियान चलायेगी।
शनिवार को चिन्यालीसौंड में जिला स्तरीय कार्यशाला के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता उत्तराखंड प्रदेश भाजपा महामंत्री संगठन अजय कुमार उपस्थित रहे। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष ने फूल माला शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने कहा कि नौ से ग्यारह फरवरी तक जनपद के प्रत्येक गांव में भाजपा नेता 24 घंटे गांव में प्रवास करेंगे। इस दौरान मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों में लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी गांव गांव में जाकर देंगे।
कमल चुनाव चिन्ह हमारे विचार को पुष्ट करता है। हर चुनाव में इस चिन्ह का सम्मान बढे़। इस चिन्ह की जीत ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। हम अपने आप को जागरूक रखें। भाजपा के विचार को लोगों तक पहुंचाने का काम करें हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जिन्होंने 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम को प्रकट होते देखा है।
उन्होंने गांव चलो अभियान के जिला संयोजक, सह संयोजक मण्डलों के संयोजकों से अपेक्षा कि वह 31 से 4 फरवरी तक मण्डलों की कार्यशाला करेंगे।
उत्तरकाशी जनपद के सह प्रभारी सौरभ थपलियाल ने गांव चलो अभियान में सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से शत प्रतिशत हिस्सा लेने का आह्वान किया।
जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत सभी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता हर बूथ में जाकर रात्रि प्रवास कर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं। साथ ही वहां के सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से राष्ट्रवादी विचारों वाले दल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने आह्वान भी करेंगे ।
इस अवसर पर विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, उत्तरकाशी जनपद सह प्रभारी सौरभ थपलियाल, राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्वान, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुण्डा प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, महामंत्री नागेन्द्र चौहान, विक्रम सिंह पंवार, पूनम रमोला, भारत भूषण ,अनीता राणा, गौतम रावत, संदीप असवाल, चैन सिंह महर, सुमन बडोनी, प्रवीण, बल्देव चौहान , राजेन्द्र सिंह गंगाडी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा-उत्तरकाशी।
हिंदुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।