उत्तरकाशी में शिक्षकों को ले जा रही मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल
उत्तरकाशी, 23 सितंबर (हि.स.)। शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रही एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि वाहन 50 मीटर की दूरी पर खेतों में जाकर रुक गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। यह घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की है। चिन्यालीसौड़ से लगभग 17 किलोमीटर दूर छोटी मणि नैल के पास यह हादसा हुआ, जिसमें चालक सहित 11 लोग सवार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही धरासू थाने से पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन (नंबर यूके 10-टी ए-0255) सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों में पलट गया था। पुलिस ने घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भेजा। घायलों में वाहन चालक और शेष सभी शिक्षा विभाग के अध्यापक एवं कर्मचारी शामिल हैं।
घायलों की सूची इस प्रकार है:
- देवेंद्र सिंह चौहान (36), गढ़वाल गाड़ (चालक)
- प्रियव्रत जगूड़ी (54), अध्यापक, निवासी चिन्यालीसौड़
- पूलम भंडारी (55)
- अरविंद भंडारी (53)
- अरुण मटवान (28)
- संदीप थपलियाल (23)
- लोकेंद्र पैन्यूली (54)
- संतोष भट्ट (32)
- जयदेव पैन्यूली (48), लैब सहायक
- महेश अवस्थी (50), अध्यापक
- रावत, शिक्षक, निजी विद्यालय गढ़वाल गाड़
अभी सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।