उत्तरकाशी : वन विभाग ने करीब 25 लाख की प्रतिबंधित काजल लकड़ी पकड़ी, गिरफ्तार

उत्तरकाशी : वन विभाग ने करीब 25 लाख की प्रतिबंधित काजल लकड़ी पकड़ी, गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी : वन विभाग ने करीब 25 लाख की प्रतिबंधित काजल लकड़ी पकड़ी, गिरफ्तार


उत्तरकाशी, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी वन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित काजल की लड़की के 200 गुटखे, कटोरे सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

डीएफओ उत्तरकाशी डीपी बलूनी ने बता कि गुरुवार को तड़के सुबह एसडीओ कन्हैया लाल और रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गंगोरी बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। चेकिंग में वाहन से काजल लकड़ी के 200 कटोरे मिले, जिसे विभाग ने कब्जे में ले लिया। इसकी कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। प्रतिबंधित लकड़ी ले जा रहे ऋषि लाल पुत्र सुरेंद्र लाल, सोहन लाल पुत्र स्व प्यारे लाल निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश और उज्जन सिंह पुत्र ललित निवासी धारापुरी ओडा नेपाल को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story