चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास, एएन-32 विमान ने चार बार की लैंडिंग और टेकऑफ

चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास, एएन-32 विमान ने चार बार की लैंडिंग और टेकऑफ
WhatsApp Channel Join Now
चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास, एएन-32 विमान ने चार बार की लैंडिंग और टेकऑफ


चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना ने किया अभ्यास, एएन-32 विमान ने चार बार की लैंडिंग और टेकऑफ


उत्तरकाशी, 28 फरवरी (हि.स.)। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर बीते वर्षों से भारतीय अभ्यास करती आ रही है। इन दिनों यहां सात दिवसीय अभ्यास चल रहा है।

बुधवार को वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चार बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया।

आगरा के एयरवेज से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर सात दिन का ऑपरेशन कार्यक्रम है। बीते सोमवार से यह अभ्यास शुरू हो गया जो तीन मार्च 2024 तक चलेगा। वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है।

आगरा एयरबेस से पहुंचे वायुसेना के मल्टीपर्पज एएन-32 विमान ने चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर चार बार लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण अभ्यास कार्य नहीं चल पाया।

गौरतलब है कि वायुसेना की ओर से राज्य सरकार को हवाई अड्डे को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी क्रम में सोमवार को यहां वायुसेना ने अपना सात दिवसीय अभ्यास शुरू किया। अभ्यास के लिए रविवार शाम को ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टेक्निकल टीम बरेली एयरबेस से चिन्यालीसौड़ पहुंच गई थी।

सोमवार के बाद बुधवार को सुबह नौ बजे वायुसेना के आगरा एयरबेस से भारी मालवाहक विमान एएन-32 हवाई अड्डे पर उतरा। जिसने आधे घंटे में चार बार लैंडिंग व टेकऑफ का अभ्यास कर आगरा लौट गया।

हिंदुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story