उत्तरकाशी में गांधी और शास्त्री जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
उत्तरकाशी में गांधी और शास्त्री जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित


उत्तरकाशी, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में दोनों महापुरुषों के देश के प्रति अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला मुख्यालय सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी का आयोजन हुआ और राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रा.बा.इ.का. उत्तरकाशी की छात्राओं द्वारा रामधुन और गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल ने ध्वजारोहण कर गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संबोधन में गांधी जी के विचारों पर चलने और समाज में समान अधिकारों के महत्व पर जोर दिया।

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में भी गांधी और शास्त्री जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने अहिंसा और शांति की प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान सर्वधर्मसभा और गांधी जी के प्रिय भजनों का आयोजन भी किया गया। महाविद्यालय के स्वच्छता कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और अंत में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स और छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत, सर्वधर्म समभाव और घरेलू हिंसा पर नुक्कड़ नाटकों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story