उत्तराखंड एक्स-सर्विसेज लीग का देहरादून के प्रमुख अस्पतालों के साथ अनुबंध, मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
Jun 25, 2025, 17:01 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
देहरादून, 25 जून (हि.स.)। उत्तराखंड एक्स-सर्विसेज लीग ने देहरादून के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि ईसीएचएस लाभार्थियों के गैर आश्रित परिजन व सेवारत सशस्त्र बलों के कर्मियों के गैर आश्रित परिजन को सीजीएचएस, ईसीएचएस दरों पर ओपीडी और आईपीडी इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
कुल पांच अस्पतालों के साथ अनुबंध हुआ है, जिनमें वेलमेड हॉस्पिटल, कनिष्क हॉस्पिटल, सुनंदा मेडिकल सेंटर, अरिहंत हॉस्पिटल और दृष्टि आई हॉस्पिटल सम्मिलित है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

