उत्तराखंड महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- ऐसी कार्रवाई हो कि अपराधी सौ बार सोचें
- ट्रेन में महिला के साथ अभद्रता का लिया संज्ञान, कार्रवाई के दिए निर्देश
देहरादून, 21 अगस्त (हि.स.)। देहरादून से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और उसका फोटो-वीडियो बनाने के मामले में उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार सरिता डोभाल से फोन पर वार्ता कर कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।
उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बिना अनुमति किसी की भी फोटो-वीडियो बनाना अपराध है। चोरी-छिपे महिला की फोटो-वीडियो बनाने वाले युवक को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही इस बात की गम्भीरता से जांच की जानी चाहिए कि वीडियो बनाने वाले युवक का इसके पीछे क्या मसकद था। उन्होंने इसकी जांच रिपोर्ट भी मांगी है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार को निर्देश देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि अन्य कोई भी इस प्रकार के अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।