अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड : मुख्यमंत्री

अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड : मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now


अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश का अग्रणी राज्य बनेगा उत्तराखंड : मुख्यमंत्री


देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री सम्मेलन में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई थी, उनके संबंध में विस्तृत चर्चा की और इसके क्रियान्वयन का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक तेज गति से पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता से उत्तराखंड के विकास को नई गति दी जा रही है। अंत्योदय एवं गरीब कल्याण के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाते हुए उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने के लिए क्रियाशील हैं। उन्होंने इस दिशा में सभी से समेकित प्रयासों पर बल दिए जाने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story