सशक्त एवं समृद्ध बनेगा उत्तराखंड, आदर्श एवं विकसित विधानसभा की परिकल्पना साकार करेगा कपकोट

सशक्त एवं समृद्ध बनेगा उत्तराखंड, आदर्श एवं विकसित विधानसभा की परिकल्पना साकार करेगा कपकोट
WhatsApp Channel Join Now
सशक्त एवं समृद्ध बनेगा उत्तराखंड, आदर्श एवं विकसित विधानसभा की परिकल्पना साकार करेगा कपकोट


- अनेक विकास कार्यों की कार्ययोजनाओं के लिए मिली वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति

देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। देवभूमि उत्तराखंड का कपकोट विधानसभा अब आदर्श एवं विकसित विधानसभा की परिकल्पना साकार करेगा। सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखंड के संकल्प को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा कपकोट को शुक्रवार को अनेक विकास कार्यों की कार्ययोजनाओं के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।

विधानसभा कपकोट में कांडा-सानीउड़ियार-रावतसेरा मोटर मार्ग से खाती गांव लिंक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं डामरीकरण कार्य (दो किलोमीटर) के लिए 113.68 लाख रुपये (1 करोड़ 13 लाख), कांडा-मनतोली मोटर मार्ग के अवशेष भाग में डामरीकरण कार्य (दो किलोमीटर) के लिए 117.68 लाख, ग्राम पंचायत कर्मी में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 96.55 लाख, केदारेश्वर मैदान कपकोट में सुरक्षा कार्य के लिए 98.33 लाख, भनार बजयेण मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख, कपकोट क्षेत्र में ट्राउड क्लस्टर निर्माण (मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए) के लिए 82.56 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवा विधायक सुरेश गढ़िया के कपकोट विधानसभा में अब दोगुनी गति से कार्य होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story