राज्य आंदोलनकारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति से हुआ उत्तराखंड का निर्माणः मदन कौशिक
हरिद्वार, 09 नवम्बर (हि. स.)। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण कर सभी को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम प्रयासों दृढ़ इच्छा शक्ति से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। देवभूमि का अनुपम सौंदर्य, पर्वतीय परिदृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत इसे एक अद्वित्य राज्य बनाते हैं। उत्तराखंड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए इस समृद्ध विरासत के संरक्षण और समृद्धि के प्रति सदैव समर्पित रहना चाहिए।
मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, राजेश शर्मा व हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के विकास के लिए और उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, सुनील शेट्टी, सचिन बेनीवाल, आकाश चैहान, विक्की आडवाणी, देवेश ममगई, अनिमेष कुमार, तुषांक भट्ट, कपिल बालियान, मृदुला सिंगल, पूनम माकन, अजय भारद्वाज, करुण मदन, आदित्य झा, करण वर्मा, कुणाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेे।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।