विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का मनेरा स्टेडियम में हुआ आगाज
-खेल महाकुंभ के प्रथम दिन प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ दिखाया दमखम ।।
उत्तरकाशी, 02 दिसम्बर(हि.स.)। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का मनेरा में आगाज हो गया है।
शनिवार को कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने दीप प्रज्वलित करते हुये मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर शुभारंभ किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि व उनके साथ आये विशिष्ठ अतिथियों को बैच अलंकरण व शॉल भेंट किये गये ।
प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों से ब्लाक प्रमुख श्रीमती रावत ने कहा कि खेल भावना से जहां शारीरिक और मानसिक स्थिति का विकास होता है वहीं खेल हमें अनुशासित होना भी सीखता है । ब्लाक स्तर से जनपद तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करें यही मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं l खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों के अन्दर छिपी प्रतिभा भी उजागर होती l अतः खेल भावना से खेलों को अपने जीवन मे आत्मसात करें l
गौरतलब है कि विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में भटवाड़ी विकास खण्ड के विभिन्न स्कूल से अण्डर -14 के बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा खो-खो, बॉलीबाल, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा रहा हैl
तीन दिवसीय खेल महाकुंभ के प्रथम दिन प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश व जुनून के साथ दमखम दिखाया गया l
वहीं 60 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम शोभित रमोला, द्वितीय केशव राणा व तीसरे स्थान पर अरमान रहे। बालिका वर्ग में प्रथम अयान रावत, द्वितीय दीया नेगी, तृतीय समीक्षा राणा रही। 600 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर विनय, द्वितीय दिव्यांशु, तृतीय सुमित रहे। बालिका वर्ग में प्रथम आभा, द्वितीय समीक्षा व तृतीय स्थान पर कोमल रही l गोला फेंक में बालिका वर्ग में प्रथम शिवानी, द्वितीय मानसी, तृतीय अनुष्का रही l वहीं बालीबॉल बालक वर्ग में प्रथम मसीह दिलासा स्कूल व द्वितीय केन्द्रीय विद्यालय मनेरा रहा l
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश चंद पैन्यूली , कनिष्ठ प्रमुख भटवाडी मनोज पंवार, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्यालिक राम भट्ट, ग्राम प्रधान औंगी श्रीमती पार्वती रमोला, ग्राम प्रधान बौंगाडी विरेंद्र गुसांई, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनिता देवी, उपाध्यक्ष रेखा देवी, सचिव सुलोचना देवी, युवा कल्याण विभाग से महादेव गुसांई, राकेश मिश्रा, अनुराग रावत सहित खेल प्रशिक्षक व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे l
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।