नमामि गंगे के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान ने गंगा में चलाया स्वच्छता अभियान

नमामि गंगे के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान ने गंगा में चलाया स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
नमामि गंगे के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान ने गंगा में चलाया स्वच्छता अभियान


उत्तरकाशी, 19 मई (हि.स.)। नमामि गंगे के तहत भारतीय वन्यजीव संस्थान ने प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर बढ़ते हुए गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।

रविवार को उत्तरकाशी जिले के सिरोर गांव स्थित गंगा तट पर मल्टी-लेयर प्लास्टिक अभियान में 1 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित किया गया। एकत्रित प्लास्टिक सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्यूनिटीज फाउंडेशन के प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन एंड लर्निंग सेंटर देहरादून भेजा गया। प्लास्टिक कचरा इकट्ठा में गंगा प्रहरी और स्थानीय लोगों ने सहयोग कर, प्रत्येक गंगा प्रहरी और स्थानीय लोगों ने कहा गया कि वे नारंगी नमकीन, बिस्कुट, आइसक्रीम, चिप्स आदि के विभिन्न कंपनियों के प्लास्टिक रैपरों को ही इकट्ठा करें।

इस दौरान गंगा प्रहरी और स्थानीय समुदाय के लोगों ने प्लास्टिक मुक्त होने और जैव विविधता संरक्षण और जलीय प्रजाति संरक्षण के लिए शपथ भी ली। साथ ही चार धाम यात्रा पंजीकरण स्थान पर जाकर लोगों को बताया कि आप लोग कूड़ा कचरा प्लास्टिक रैपर इत्यादि इधर-उधर न फेंकिये। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि यदि कचरा फेंकते हुए कोई पकड़ा गया तो जुर्माना वसूल किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में कुल 16 प्रतिभागी थे। इसमें भारतीय वन्यजीव संस्थान से राधिका चौहानफील्ड कोऑर्डिनेटर, स्वाति सिंह, जया, प्रशांत थंड़ियल, सरला भट्ट, सावित्री भट्ट, रामादेवी, राखी देवी, सुनीता, मंजू, अनीता, एकादशी, बृजेश्वरी, जानकी देवी, गंगा प्रहरी आदि उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल /रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story