मोरी के नैटवाड़ में धू-धू कर जली स्कूल वैन, सभी बच्चे सुरक्षित
उत्तरकाशी, 20 मई (हि.स.)। विकासखंड मोरी के गैंच्वाण गांव से नैटवाड़ बच्चों को छोड़ने आ रही स्कूल वैन मोहताड़ के पास अचानक आग धधक उठी। इससे घटना स्थल पर अफरा तफरा मच गई।
गैंच्वाण गांव में स्थित यूनिक एकेडमी की स्कूल वैन यूके10A1634 में 15 बच्चे सवार होकर घर जा रहे थे। मोहताड़ के पास पहुंचते ही वैन में अचानक आग धधक उठी। इस पर स्कूल वैन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सभी सवार स्कूली बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। उन लोगों के देखते ही देखते वैन धू-धूकर जल गई।
सूचना पर पहुंची मोरी पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
हिंदुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।