उत्तरकाशी : जंगल की आग से 14 बकरियां जिंदा जलीं, चुगाने वाला व्यक्ति भी झुलसा
उत्तरकाशी, 28 मई (हि.स.)। बढ़ती गर्मी से एक बार पुनः जिले के वनों में आगने अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को चिन्यालीसौड़ के जंगलों में लगी आग से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में जहां बकरी चुगाने वाला बचन सिंह बुरी तरह झुलस गया वहीं उसकी 14 बकरियाें और कुत्ता आग की चपेट में आकर मौत हो गयी।
जिला परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के मुताबिक मंगलवार को ग्राम खदाड़ा पट्टी दशगी के बचन सिंह बकरी चुगाने के लिए सुल्याधार, पत्थरखोल नामे तोक में गये थे। जहां पर वह जंगल की आग से झुलस गये। उनको इलाज के लिए प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बनचौरा में भेजा गया है। जंगल की आग से इनकी 14 बकरियां और एक कुत्ते की भी मौत हो गई।
राजस्व उप निरीक्षक बडेथी ने सूचना दी कि सुबह त्रिलोक सिंह ग्राम चिलोट पट्टी विष्ट तहसील चिन्यालीसौड़ के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। इसके कारण मकान का एक कमरा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। कमरे में रखा सामान बिस्तर बर्तन आदि भी जलकर नष्ट हुए हैं। उक्त अग्निकांड से कोई जनहानि या पशु हानि नही हुयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।