उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश-हिमाचल प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर, अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी नजर
- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई समन्वय गोष्ठी, अंतरराज्यीय बैरियरों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
देहरादून, 09 मार्च (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड एपी अंशुमान की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के दृष्टिगत अंतरराज्यीय सीमाओं से लगे उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों एवं सीमावर्ती जनपद प्रभारियों के साथ समन्वय गोष्ठी हुई।
अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में सभी राज्यों की पुलिस समन्वय के साथ एक-दूसरे का सहयोग कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराएगी। पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पी. रेणुका देवी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तराखंड के सीमावर्ती राज्यों के साथ लगी सीमा की जानकारी दी। गोष्ठी के एजेंडा बिंदुओं में बॉर्डर चेक पोस्ट, फोर्स तैनाती, सीसीटीवी कैमरों, संवेदनशील क्षेत्र की जानकारी देते हुए आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ेंगे सीमावर्ती जनपदों के प्रभारी-
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी सीमावर्ती जनपदों के प्रभारी लगातार आपस में समन्वय रखें । जनपद, थाना एवं चेक पोस्ट स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से आपस में जुड़े रहें। साथ ही अंतरराज्यीय बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, 24 घंटे संयुक्त चेकिंग, आपसी समन्वय से फोर्स की तैनाती सहित सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के निर्देश दिए।
अवैध तस्करी रोकने के लिए बनेगी संयुक्त रणनीति-
सीमावर्ती जनपदों के आपराधिक एवं असामाजिक तत्व जो चुनावी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, की सूची का आदान-प्रदान करते हुए उन पर निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अवैध मादक पदार्थ, शराब, शस्त्र एवं नकद तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा हुई।
सांप्रदायिक तनाव व दुष्प्रचार करने वालों की खैर नहीं-
निर्वाचन के दौरान सांप्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मीडिया पर भी इस प्रकार के लोगों की हरकतों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए।
ड्रोन से होगी निगरानी, सीमावर्ती वन क्षेत्रों में संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश
सीमावर्ती क्षेत्रों के ऐसे स्थान जहां वाहन अथवा पैदल पेट्रोलिंग संभव नहीं है, वहां पर ड्रोन के माध्यम से संयुक्त निगरानी के साथ वन विभाग से समन्वय कर सीमावर्ती वन क्षेत्रों में भी संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाहों को लेकर सतर्क रहने के निर्देश-
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए अफवाहों एवं कानून व शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाली सूचनाओं का आपस में समय से आदान-प्रदान करें। सीमावर्ती राज्यों पर थाने स्तर पर बॉर्डर मीटिंग आयोजित कर आपस में आपराधिक तत्वों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।