उत्तराखंड : बीस सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी ने फिर मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान

उत्तराखंड : बीस सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी ने फिर मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : बीस सूत्रीय कार्यक्रम में टिहरी ने फिर मारी बाजी, मिला प्रथम स्थान


देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने दिसंबर माह की जनपद स्तर पर रैंकिंग लिस्ट जारी की। इसमें टिहरी जिला प्रथम, द्वितीय देहरादून व तृतीय बागेश्वर जिला आने पर सभी को बधाई दी।

अन्य जनपदों को उनकी गुणवत्ता के अनुसार कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में तेजी के साथ कार्य किया जा रहे हैं, जो उत्तराखंड के विकास को नई ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। विकास परक कार्यक्रम बीस सूत्रीय में जनपद टिहरी को वर्ष 2023 में भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। सभी विभागों के साथ समन्वित तालमेल व योजनाओं के बृहद प्रचार-प्रसार के चलते जनपद को यह उपलब्धि मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story