उत्तराखंड में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मंथन, जल और संसाधन प्रबंधन पर तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का मंथन, जल और संसाधन प्रबंधन पर तीन दिवसीय सम्मेलन 28 से 


- दून विश्वविद्यालय में 28 से 30 नवंबर तक होगा उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन

देहरादून, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यू.कास्ट) की ओर से 19वीं राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन का आयोजन आगामी 28 से 30 नवंबर तक देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में किया जाएगा। यह सम्मेलन उत्तराखंड के जल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करेगा, जो हिमालयी क्षेत्र की पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी का समन्वय प्रदान करेगा।इस वर्ष का सम्मेलन ‘जल और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ के विषय पर आधारित है, जो उत्तराखंड के संदर्भ में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हिमालयी क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन और पर्यावरणीय असंतुलन जैसे मुद्दे प्रमुख चिंता का विषय बने हुए हैं। सम्मेलन का उद्देश्य इन समस्याओं के समाधान के लिए स्थायी संसाधन प्रबंधन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के उन्नत तरीकों और उनके एकीकरण पर चर्चा करना है। विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं की सहभागिता से यह सम्मेलन जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण और विकास के मध्य संतुलन स्थापित करने के लिए नवाचारों की दिशा में मार्गदर्शन करेगा।यू.कास्ट के प्रबंधक जनसम्पर्क अमित पोखरियाल ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य भर के प्रमुख वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षा संस्थान और सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ जलवायु विशेषज्ञ और पर्यावरणविद भी भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हिमालयी क्षेत्र के लिए जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, कृषि और जलवायु परिवर्तन के बीच संबंध और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।यह सम्मेलन न केवल राज्य के वैज्ञानिक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि यह उत्तराखंड की विकास योजनाओं और पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में नए विचारों और नवाचारों को भी प्रोत्साहित करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story