उत्तराखंड को 100 मे.वा. विशिष्ट विद्युत आवंटन

उत्तराखंड को 100 मे.वा. विशिष्ट विद्युत आवंटन
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड को 100 मे.वा. विशिष्ट विद्युत आवंटन


देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केन्द्र सरकार से उत्तराखंड को केंद्रीय पूल से 100 मे.वा. विद्युत का विशिष्ट आवंटन किया गया है। यह आवंटन इस माह 04 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार जताया है।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने पिछले माह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से भेंट कर राज्य में विद्युत उत्पाद एवं आपूर्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा की थी और राज्य को केन्द्रीय पूल से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपेक्षा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story