उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी


उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी


उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड, मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी


देहरादून, 18 जनवरी (हि.स.)। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बदरी-केदारनाथ धामों में बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में पाला पड़ने से ठंडी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में आगामी दो दिनों में मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।

हालांकि आज गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब सूर्यदेव के निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। बुधवार को हुई बर्फबारी से पहाड़ के तापमान में एक बार फिर से कमी आई है। चोटियों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकपा छुटा रही है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे राज्य में पर्यटक यहां का रुख करेंगे, जिसका व्यापारियों का लंबे समय से इंतजार था।

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, औली और हर्षिल में साल का पहला हिमपात हुआ है। बदरीनाथ के साथ ही हनुमानचट्टी, सतोपंथ, फूलों की घाटी, हेमकुंड, गौरसो बुग्याल समेत ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढकने लगी हैं। गंगोत्री धाम की पहाड़ियों पर हल्की बर्फ गिरी है। हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। औली में दो इंच तक बर्फ जम चुकी है। ठंड से बचने को लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ने और उधम सिंह नगर व हरिद्वार जनपद में में कहीं-कहीं शीत दिवस, कुछ जगह घना कोहरा ओर कुछ जगह घना कोहरा का प्रभाव आगामी दिनों तक देखने को मिल सकता है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा से अधिक यात्रा समय ड्राइविंग की स्थिति मुश्किल होने के साथ ही कहीं-कहीं सड़क यातायात टकराव का खतरा बना रहेगा। कम तापमान से सर्द हवाएं और ठंड अधिक रहेगी।

पर्वतीय क्षेत्रों में पाला फसलों की कोशिकाओं और फसलों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे कीट और रोगों का फसल पर आक्रमण की संभावना होती है। बर्फ के जमाव के कारण फिसलन भरी सड़कें के अलावा रात और सुबह के समय ठंड बढ़ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 19 जनवरी को उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं कोहरा छाये रहने और हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story