तिरंगा झंडे के साथ 15 किलोमीटर की लगाई दौड़
देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को 15 किलोमीटर की तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। इस तिरंगा दौड़ में क्लब के 40 से अधिक महिला और पुरुष सदस्य सामूहिक व वर्चुअल रूप से शामिल हुए। दौड़ मार्ग के बीच में प्रतिभागी सदस्यों की ओर से घंटाघर के समीप नारे लगाकर उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया। प्रतिभागी सभी सदस्य 15 अगस्त की सुबह झंडारोहण के समय सचिवालय परिसर में उपस्थित होंगे।
क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी ने बताया कि क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 किलोमीटर और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 किलोमीटर की दौड़ राष्ट्रीय झंडे के साथ क्लब के सदस्यों की ओर से पूरी की जाती है। इस आयोजन से प्रतिभागियों और समाज में राष्ट्रवाद और देश प्रेम की भावना प्रबल होती है। प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों को 29 अगस्त खेल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।