उत्तराखंड एसडीआरएफ ने मनाई विश्वकर्मा जयंती
देहरादून, 17 सितंबर (हि.स.)। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट समेत राज्य भर में एसडीआरएफ की विभिन्न पोस्टों पर भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मंगलवार को समस्त अस्त्र-शस्त्र, उपकरण, वाहन एवं मशीनों की विधिवत पूजा की गई।
भगवान विश्वकर्मा हर काल में सृजन के देवता रहे हैं। संपूर्ण सृष्टि में समस्त सृजनात्मक वस्तु जिनसे जीवन संचालित होता है, वह भगवान विश्वकर्मा की ही देन है। इसलिए आज उनकी जयंती पर उनकी पूजा कर उन्हें उनके सृजन के लिए धन्यवाद दिया गया और आने वाली सभी रुकावटों एवं समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना की गई। इस दौरान वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में एसडीआरएफ सेनानायक अर्पण यदुवंशी, उप सेनानायक मिथिलेश कुमार, विजेंद्र दत्त डोभाल, सहायक सेनानायक श्यामदत्त नौटियाल, शिविरपाल राजीव रावत आदि उपस्थित थे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।