उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम जारी, हाईस्कूल में राहुल तो इंटरमीडिएट में आयुष ने किया टॉप

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम जारी, हाईस्कूल में राहुल तो इंटरमीडिएट में आयुष ने किया टॉप
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का परिणाम जारी, हाईस्कूल में राहुल तो इंटरमीडिएट में आयुष ने किया टॉप


- संस्कृत शिक्षा सचिव बोले- छात्रों को पेशेवर रूप से तैयार करेगा विभाग, शैक्षणिक कैलेंडर करेगा जारी

देहरादून, 26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) का परिषदीय परीक्षा वर्ष-2024 का परीक्षाफल घोषित किया गया। परिषदीय परीक्षा वर्ष 2024 में पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) में कुल 754 एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) में 722 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

उत्तराखंड शासन के संस्कृत शिक्षा सचिव चंद्रेश कुमार यादव ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता के दौरान वर्ष 2024 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं और टॉपर्स की जानकारी दी। हाईस्कूल में उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने 440 अंक के साथ टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने 455 अंक के साथ टॉप किया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद अब संस्कृत शिक्षा के छात्र-छात्राओं को केवल पुरोहित शिक्षा में ही नहीं, बल्कि पेशेवर रूप से तैयार करेगा। साथ ही संस्कृत शिक्षा विभाग अपना शैक्षणिक कैलेंडर भी जारी करेगा, ताकि छात्रों में अपने कोर्स को कंप्लीट करने को लेकर कोई दुविधा ना हो।

संस्कृत शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य में संस्कृत शिक्षा के करीब 113 महाविद्यालय हैं परंतु छात्रों की संख्या बढ़ाने के साथ अब उन्हें और प्रोफेशनल तरीके से तैयार किया जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंड शासन के संस्कृत शिक्षा उप सचिव प्रदीप मोहन नौटियाल, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा निदेशक-सभापति हरिद्वार पद्माकर मिश्र, उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, सहायक लेखाधिकारी हरीश कुमार आदि थे।

हाईस्कूल में दो ने छोड़ी परीक्षा, घटा उत्तीर्ण प्रतिशत

पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) में कुल पंजीकृत 754 में से 752 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। इसमें 671 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रतिशत 89.22 है, जो वर्ष 2023 की तुलना में 0.36 प्रतिशत कम है।

इंटरमीडिएट में बढ़ा उत्तीर्ण प्रतिशत

उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में कुल पंजीकृत 722 में से सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 668 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वर्ष 2024 में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.52 है, जो वर्ष 2023 की तुलना में 5.14 प्रतिशत अधिक है।

पूर्व मध्यमा परीक्षा : प्रदेश स्तर पर प्रथम 10 स्थान तक सर्वाधिक अंक

श्रीविश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र राहुल व्यास ने 440 अंक (88 प्रतिशत) के साथ योग्यता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीजयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौडी गढ़वाल के छात्र सक्षम प्रसाद ने 435 अंक (87 प्रतिशत) के साथ दूसरा स्थान, दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के छात्र जगदीश चंद्र तिवारी ने 425 अंक (85 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान, श्रीवाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा चम्पावत के छात्र प्रदीप पचौली ने 424 अंक (84.80 प्रतिशत) के साथ चौथा स्थान, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झांजण सितोनस्यूॅ पौड़ी गढ़वाल के छात्र शशांक कुमार ने 423 अंक (84.60 प्रतिशत) के साथ पांचवां स्थान तो इसी विद्यालय के छात्र आदित्य और श्रेयांश उनियाल ने 421 अंक (84.20 प्रतिशत) के साथ छठवां स्थान हासिल किया है। श्रीशिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय 62 प्रीतम रोड देहरादून की छात्रा अदिति जांगिड ने 418 अंक (83.60 प्रतिशत) के साथ सातवां स्थान, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झांजण सितोनस्यूॅ पौड़ी गढ़वाल के छात्र आदित्य थपलियाल व दिव्यांशु ने 413 अंक (82.60 प्रतिशत) के साथ आठवां तो श्रीदर्शन महाविद्यालय मुनि-की-रेती, टिहरी गढ़वाल के छात्र आयुष ने 407 अंक (81.40 प्रतिशत) के साथ नौवां व श्रीवाराही देवी संस्कृत महाविद्यालय देवीधुरा चम्पावत के छात्र दीपक रूवाली ने 406 अंक (81.20 प्रतिशत) के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

उत्तर मध्यमा परीक्षा : प्रदेश स्तर पर प्रथम 10 स्थान तक सर्वाधिक अंक

ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय मुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झांजण सितोनस्यूॅ पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष ममगाई ने 455 अंक (91 प्रतिशत) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय ऋषिकेश देहरादून के छात्र दीक्षांत डंगवाल व श्रीशिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय 62 प्रीतम रोड देहरादून की छात्रा रिंकी बरिहा 452 अंक (90.40 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्यालय के छात्र नीरज बिजल्वाण व श्रीशिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्र दिशु ने 445 अंक (89 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रीजयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र शुभम पांडेय ने 443 अंक (88.60 प्रतिशत) के साथ चौथा स्थान, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के छात्र लकी पाठक ने 436 अंक (87.20 प्रतिशत) के साथ पांचवां स्थान, बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ चमोली के छात्र अंशुल ने 435 अंक (87.00 प्रतिशत) के साथ छठवां स्थान, श्रीशिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय की छात्रा हरिप्रिया साहू ने 430 अंक (86 प्रतिशत) के साथ सातवां स्थान, श्रीशिव संस्कृत विद्यालय सिलवालगांव टिहरी गढ़वाल की छात्रा आस्था ने 428 अंक (85.60 प्रतिशत) के साथ आठवां स्थान, संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ चैधार (रीठाखाल) पौड़ी गढ़वाल के छात्र मयंक धस्माना ने 427 अंक (85.40 प्रतिशत) के साथ नौवां तो गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के छात्र वरूण राज गौड़ ने 426 अंक (85.20 प्रतिशत) के साथ दसवां स्थान हासिल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story