(संशाेधित) साइबर अटैक से उबरा उत्तराखंड, सभी प्रमुख सेवाएं सुचारू
देहरादून, 7 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य डाटा सेंटर में गत 2 अक्टूबर को साइबर हमला के बाद सोमवार तक लगभग सभी प्रमुख सेवाएं सुचारू कर दी गई हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मुख्य सेवाएं जैसे अपनी सरकार, ई-ऑफिस, ई-रवन्ना पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन, चारधाम रजिस्ट्रेशन को सुचारू रूप से संचालित कर नियमित तौर से अनुश्रवण भी किया जा रहा है। राज्य डाटा सेंटर को दुरुस्त किए जाने के लिए विभिन्न तकनीकी प्रक्रिया भी गतिमान है।
------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।