स्वतंत्रता दिवस काे लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, हर गतिविधियों पर नजर
देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड एपी अंशुमान की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।
अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आंतकवादी, उग्रवादी, माओवादियों, कट्टरपंथियों तथा पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई व उसके एजेंटों द्वारा अपने कुत्सित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अप्रिय घटनाएं कारित किए जाने की संभावना तथा आपराधिक अवांछनीय तत्वों द्वारा किसी छोटी-बड़ी घटना को सांप्रदायिक रूप देकर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास के दृष्टिगत अत्यधिक सतर्कता के साथ असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। साथ ही जनपद मुख्यालय, पुलिस थाना, पुलिस चौकियों, पुलिस लाईन, वाहिनी मुख्यालयों, शस्त्रागार, रेलवे लाईन, रेलवे स्टेशन, प्रमुख धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण पुलों, बस स्टेशनों, हवाई अड्डों, होटलों, धर्मशालाओं, सिनेमाघरों, भीड-भाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों आदि पर सतर्क निगरानी एवं एंटी सबोटाज चेकिंग निकट पर्यवेक्षण में कराई जाए। सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की अफवाहों एवं देश विरोधी एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र प्रभावित करने वाले पोस्टों इत्यादि पर विशेष सतर्कता रखते हुए उनके तत्काल खंडन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
तीन नए कानूनों के अंतर्गत एफआईआर, जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, क्राइम सीन तथा तलाशी/बरामदगी की ऑडियो वीडियो रिकॉडिंग कराने, गिरफ्तारी की सूचना का प्रदर्शन, घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम से कराने तथा अन्वेषण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही सहित इस सम्बन्ध में नागरिकों के अधिकारों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। नए कानूनों के सम्बन्ध में कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने तथा वैज्ञानिक—तकनीकी साक्ष्य संग्रहण के लिए आवश्यक उपकरणों की पूर्ति कराने के निर्देश दिए।
ड्रग फ्री देवभूमि-2025 के अंतर्गत जनपदों में विशेषकर स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के स्थानों को चिन्हित कर ड्रग्स के प्रभाव को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर कार्यवाही के निर्देश दिए। नाबालिग, महिला तथा वरिष्ठ नागरिकों की गुमशुदगी पर नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराते हुए उचित वैधानिक कार्यवाही एवं गुमशुदा की बरामदगी के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।