स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड नंबर वन, देवभूमि से आयुष्मान भारत की शुरुआत

स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड नंबर वन, देवभूमि से आयुष्मान भारत की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड नंबर वन, देवभूमि से आयुष्मान भारत की शुरुआत


- उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ योग और शिक्षा को बढ़ावा दे रही सरकार

- प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को दी 37.13 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात

देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। आजादी के शताब्दी वर्ष तक विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर भारत आयुष्मान भारत बनेगा। इसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो चुकी है। केंद्र सरकार उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, तभी देश का स्वास्थ्य ढांचा तेजी से बदला है। परिणाम यह है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड नंबर एक पर है। देश में 1.5 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर और 706 मेडिकल काॅलेज बनाने के साथ सरकार योग और शिक्षा को भी बढ़ावा दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से देशभर में 11,391.79 करोड़ की 200 स्वास्थ्य परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड को 37.13 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य परियोजनाएं की सौगात दी है। इनमें खाद्य सुरक्षा अवसंरचना की दो इकाइयां (87.4 लाख), प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की छह इकाइयां (24.40 करोड़) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की दो परियोजनाएं (11.86 करोड़) शामिल हैं।

उत्तराखंड के इन जिलों को मिली सौगात

उत्तराखंड के आठ परियोजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-अभिम) के तहत उत्तरकाशी के पुरोला, नैनीताल के भवाली, रुद्रप्रयाग के जखोली, बागेश्वर के कपकोट, चंपावत के बाराकोट में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत हरिद्वार में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीएम-अभिम के अंतर्गत उधमसिंह नगर स्थित जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं एनएचएम के अंतर्गत पौड़ी स्थित उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में चिकित्साधिकारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story