उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी : राहुल कुमार गोयल
देहरादून, 25 जुलाई (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने गुरुवार को बताया कि आयोग ने उत्तराखंड में होने वाले आगामी निकाय चुनाव के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। शासन से आरक्षण की स्थिति प्राप्त होते ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
उन्हाेंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य के 93 नगर निकायों के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। इसके अलावा राज्य की शेष छह नगर निकायों जिसमें नरेंद्र नगर, रुद्रप्रयाग, हर्बटपूर, कीर्तिनगर, रूड़की और बाजपूर के विस्तृत पुनरीक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया है। नाै अगस्त तक इन सभी छह निकायों की भी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से राज्य के कुल 99 स्थानीय नगर निकायों में चुनाव की तैयारी गतिमान है। आयोग की ओर से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की चिह्निकरण की कार्रवाई की जा रही है, साथ ही शासन स्तर पर आरक्षण की प्रक्रिया गतिमान है।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।