मुख्यमंत्री से यूकेडी ने की सड़क हादसे की न्यायिक जांच की मांग
देहरादून, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड क्रांति दल (यूकेडी) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सड़क हादसे में यूकेडी के संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह पंवार की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। इस घटना मेें यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने इस हादसे की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ट्रक का गाड़ियों को टक्कर मारना और इसके बाद ट्रक चालक का फरार हो जाना एक साजिश का संकेत हो सकता है। कठैत ने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए एक निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।
उत्तराखण्ड क्रांति दल ने इस घटना को लेकर सरकार से उचित कदम उठाने की उम्मीद जताई है, ताकि मृतकों को न्याय मिल सके और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर 2024 की रात को देहरादून रोड स्थित नटराज चौक ऋषिकेश के समीप सीमेंट लदे एक ट्रक खड़ी गाड़ियों और लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में यूकेडी के नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार के अलावा दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी। इस घटना में कई
अन्य लोग घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।