उत्तराखंड : करवा चौथ पर महिला कर्मियों के लिए अवकाश घोषित
देहरादून, 31 अक्टूबर (हि.स.)। धामी सरकार ने करवा चौथ पर महिला कर्मियों को तोहफा दिया है। प्रदेश भर में 01 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके लिए लेफ्टिनेंट जनरल राज्यपाल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
मंगलवार को सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों,शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व के लिए 01 नवम्बर को (बुधवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।