उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिलीं स्थाई डीजी
देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को अब स्थायी महानिदेशक (डीजी) मिल गई हैं। उत्तराखंड पीएमएचएस सवंर्ग की निदेशक डॉ. तारा देवी आर्या को डीजी का कार्यभार मिला है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पत्र जारी कर बताया है कि उत्तराखंड पीएमएचएस सवंर्ग के अंतर्गत निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. तारा देवी आर्या को नियमित चयनोपरांत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक पद पर वेतन मैट्रिक्स रू0-182200-224100 लेवल-16 में पदोन्नति प्रदान करने की राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की स्वीकृति मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।