देहरादून में कुल 52 अवैध मदरसों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

देहरादून, 12 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर जांच और सीलिंग अभियान जारी है।
देहरादून जिले के विकासनगर में 12 और खटीमा में नौ मदरसों को सील कर दिया गया है। पिछले 15 दिनों में कुल 52 अवैध मदरसों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मदरसों के नाम पर अवैध कब्जे कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभियान चलाकर अवैध मदरसे सील कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवैध तरीके से चल रहे कई मदरसों की राज्य सरकार को लेकर शिकायतें भी मिल रही है और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेताया कि उत्तराखंड में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि सहन नहीं की जाएगी।
----
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal