मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही उत्तराखंड सरकार : दुष्यंत गौतम

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही उत्तराखंड सरकार : दुष्यंत गौतम


देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है। निश्चित रूप से उत्तराखंड आगामी दशक में देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर चुनौतियों पर खरे उतरते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांवड़ यात्रा को बेहतर रूप में संचालित किया गया। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कांवड़िए जल लेकर गए और व्यवस्था भी सुचारु रूप से चलती रही। वहीं केदार घाटी में आई आपदा में भी बेहतर प्रबंधन किया गया। सभी यात्रियों को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह राहत की बात है कि जनहानि नहीं हुई। जबकि आपदा बड़ी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी समय पर हेलीकाॅप्टर और जरूरी संसाधन मुहैया कराए, जिससे बड़ी आपदा से समय पर निपटा गया।

प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि उत्तराखंड को आगामी दशक का श्रेष्ठ राज्य बनाना प्रधानमंत्री मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री धामी उसी दिशा में राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्र के सहयोग से धरातल पर चल रही तमाम विकास योजनाएं राज्य के विकास को पंख लगा रहे हैं। उत्तराखंड राज्य मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story