धामी सरकार ने निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को दी सौगात

WhatsApp Channel Join Now
धामी सरकार ने निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को दी सौगात


देहरादून, 23 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश की धामी सरकार ने निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात दी है। राज्य कर्मचारियों की भांति 01 जनवरी 2024 से बढ़े हुए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।

धामी सरकार ने राज्य कर्मियों की भांति निगमों, निकायों, प्राधिकरण इत्यादि में कार्यरत कर्मियों को 04 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ देने का निर्णय लिया है। राजकीय कर्मचारियों की भांति बढ़े हुए मंहगाई भत्ते का भुगतान निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों में सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को 01 जनवरी, 2024 से प्रदान किया जायेगा।

इन्हें भी मिलेगा लाभ

पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय/उपक्रमों के कर्मचारियों के लिये भी मंहगाई भत्ते का 01 जनवरी, 2024 से बढ़ी हुई दर पर भुगतान किया जाएगा।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story