उत्तराखंड को मिली 71000 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग, युवाओं को अवसर देने वाले उद्योगों को प्राथमिकता देगी सरकार

उत्तराखंड को मिली 71000 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग, युवाओं को अवसर देने वाले उद्योगों को प्राथमिकता देगी सरकार
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड को मिली 71000 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग, युवाओं को अवसर देने वाले उद्योगों को प्राथमिकता देगी सरकार


देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार को लगभग 71000 करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग मिली है, जो कि हस्ताक्षरित कुल एमओयू की लगभग 20 प्रतिशत राशि है। अभी उत्तराखंड में बहुत काम करना है और राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उत्तराखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए आने वाले उद्योगपतियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाए। हम उन निवेशकों और उद्योगों को प्राथमिकता देंगे, जो उत्तराखंड के युवाओं को अधिकतम अवसर देंगे।

देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सुरंग बचाव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि देवताओं के आशीर्वाद से श्रमिकों को बाहर निकाला गया। दो दिनों के बाद मैं प्रधानमंत्री से मिलने गया तो उन्होंने मुझे बताया कि बचाव अभियान सफल रहा और कई लोगों की जान बचाई गई। पूरी दुनिया इसे देख रही थी। उस समय विश्व कप भी चल रहा था, लेकिन लोग सुरंग बचाव अभियान भी देख रहे थे। प्रधानमंत्री ने उस समय भी कहा था कि इन्वेस्टर्स समिट सफल होगी और आज राज्य सरकार ने इतने बड़े एमओयू पर हस्ताक्षर किए है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story