पूंजीगत निवेश के लिए उत्तराखंड को 372.63 करोड़ धनराशि जारी, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
देहरादून, 22 फरवरी (हि.स.)। केन्द्र ने पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना, 2023-24 के अंतर्गत उत्तराखंड को 372.63 करोड़ की धनराशि जारी किया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह धनराशि जारी करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस धनराशि के माध्यम से प्रदेश के विकास कार्यों को नई ऊर्जा मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।