उत्तराखंड : 19250 शिकायतों में से 10261 विद्युत उपभोक्ताओं का किया समाधान

उत्तराखंड : 19250 शिकायतों में से 10261 विद्युत उपभोक्ताओं का किया समाधान
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : 19250 शिकायतों में से 10261 विद्युत उपभोक्ताओं का किया समाधान


-प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं की समस्याओं का हो रहा समाधान

-टोल फ्री नंबर पर दुर्गम गांव में घर बैठे कर सकते हैं शिकायत

देहरादून, 25 फरवरी (हि.स.)। धामी सरकार ऊर्जा प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी सेवाओं को लगातार बेहतर करने के प्रयास में जुटी हुई है। इस माह में ही अभी तक कुल 19250 शिकायतों में से 10261 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। विद्युत सेवाएं को लेकर टोल फ्री नंबर पर समस्या का समाधान दुर्गम गांव में घर बैठे किया जा रहा है।

यूपीसीएल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण' के मंत्र को आधार मान कर उपभोक्ताओं की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए केन्द्रीयकृत कॉल सेण्टर के संचालन, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप और जगह मेगा कैम्प / शिविरों का आयोजन को शुरुआत की थी। इसके तहत प्रदेश के दुर्गम गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं का घर बैठे ही समाधान हो रहा है। यूपीसीएल मुख्यालय स्थित 24X7 केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है।

आंकड़ों की बात करे तो वर्तमान में सेंटर में 105 कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव कार्यरत हैं। इस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। इस माह में ही अभी तक कुल 19250 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 10261 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।

प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल की ओर से समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों / राजस्व संग्रहण केन्द्रों पर दिव्यांगजनों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा व सुगमता के लिये केन्द्रों में सुरक्षित एवं आरामदायक बैठने का स्थान, बिल जमा करने के लिये पृथक लाईन और बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

शिकायत यहां कराएं दर्ज-

उपभोक्ता शिकायतों का त्वरित समाधान ना होने की स्थिति में यूपीसीएल के स्थानीय शिकायत केन्द्रों पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही स्वयं सेवा मोबाइल एप, यूपीसीएल की वेबसाइट (www.upcl.org), ई-मेल (customercare@upcl.org) एवं टोल फ्री नं. 1912 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story